Bihar Kharif Beej Anudan 2023

Bihar Kharif Beej Anudan 2023: धान बिज हेतु अनुदान आवेदन 2023 चालू हो चूका है

Bihar Kharif Beej Anudan 2023—बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा खरीफ सीजन 2023 बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। बिहार बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा रियायती दर पर बीज दिया जाता है। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है।

Bihar Kharif Beej Anudan 2023– तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। बिहार खरीफ सीजन 2023 बीज अनुदान के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दी गई है। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें। इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Kharif Beej Anudan 2023 Apply Online-बिहार बीज अनुदान खरीफ 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Post Name
Bihar Kharif Beej Anudan 2023
Post Date
20-05-2023
Post Type
Sarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Post scheme
बिहार बीज अनुदान खरीफ 2023
Benefit
बिहार बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा रियायती दर पर बीज दिया जाता है।
Department
Agricultural Department – Government of Bihar
Online Start Date
15-04-2023
Last Date
30-05-2023
Online Apply
Click Here
Official Webste
 Click Here

Bihar Kharif Beej Anudan 2023- यह योजना कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा जा रही है. Bihar Beej Anudan योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से रियायती दर पर बीज दिया जाता है. बीज अनुदान बिहार (खरीफ मौसम 2023) के लिए आनलाईन आवेदन शुरू हो गया है. इस योजना के तहत खरीफ मौसम जैसे की धन, अरहर, सोयाबीन, उरद, ज्वार, महुआ और सावा का बीज रियायती दर पर दिया जाता है. इसको लेकर कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा की तरफ से ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया गया है.

 

Bihar Beej Anudan Online 2023- इस योजना के तहत लाभ के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, इसके लिए, आप अपने स्मार्ट फोन /कंप्यूटर /कॉमन सर्विस सेंटर /वासुधा सेंटर /सैबर कैफे के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसलिए यदि आप भी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं। जल्द से जल्द बिहार बीज अनुदान खरीफ 2023 ऑनलाइन आवेदन करें।

Bihar Kharif Beej Anudan 2023-Important Date

Event
Dates
Apply Online Start Date 15-04-2023
Apply Online Last Date 30-05-2023
बिज बितरण की अंतिम तिथि 15-06-2023
Apply Mode Online

Bihar Kharif Beej Anudan 2023-पात्रता

  • इस योजना लाभ केवल बिहार के किसानो को दिया जायेगा
  • किसान के पास बीज लगाने के लिए जमीन होनी चाहिए
  • इस योजना के तहत बिहार बीज अनुदान खरीफ का बीज रियायती दर पर दिया जायेगा
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास आधार कार्ड होना चाहिए

Bihar Kharif Beej Anudan 2023- मुख्यमंत्री तीव्र बीज बिस्तार योजना

सल का नाम अनुदान सहायता राशी दर अधिकतम क्षेत्र जिसके लिए अनुदान देय है फसलवार बीज की मात्र
(किलोग्राम में)
अनुमानित मूल्य दर
(रूपए किलोग्राम)
धान मूल्य का 90% या अधिकतम 40 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा आधा (0.5) एकड़ 0.6 42
अरहर मूल्य का 90% या अधिकतम 113 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा एक चौथाई (0.25) एकड़ 0.2 125

Bihar Kharif Beej Anudan 2023- विशेष दलहन और तेलहन बीज बितरण कार्यक्रम

ल का नाम अनुदान सहायता राशी दर अधिकतम क्षेत्र जिसके लिए अनुदान देय है फसलवार बीज की मात्र
(किलोग्राम में)
अनुमानित मूल्य दर
(रूपए किलोग्राम)
सोयाबीन मूल्य का 80% या अधिकतम 78 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा एक एकड़ 25 97
उरद मूल्य का 80% या अधिकतम 100 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा एक एकड़ 08 125

Bihar Kharif Beej Anudan 2023- बीज बितरण कार्यक्रम

फसल का नाम अनुदान सहायता राशी दर अधिकतम क्षेत्र जिसके लिए अनुदान देय है फसलवार बीज की मात्र
(किलोग्राम में)
अनुमानित मूल्य दर
(रूपए किलोग्राम)
धान (10 वर्षो के कम अवधी का प्रभेद) मूल्य का 50% या अधिकतम 20 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा 05 एकड़ 60 40
धान (10 वर्षो के अधिक अवधी का प्रभेद) मूल्य का 50% या अधिकतम 15 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा 05 एकड़ 60 40
ज्वार मूल्य का 50% या अधिकतम 70 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा 02 एकड़ 24 135
मडुआ मूल्य का 50% या अधिकतम 48 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा 02 एकड़ 10 95
सांवा मूल्य का 50% या अधिकतम 48 रूपए किलो ग्राम में से जो कम हो देय होगा 02 एकड़ 20 95

Bihar Kharif Beej Anudan 2023- बिहार बीज अनुदान खरीफ 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार सरकार ने बिहार बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को आधारित बीज प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप बिहार बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

बिहार राज्य कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

चयन प्रक्रिया– कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल और बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल पर प्राप्त आवेदन जांच उपरांत कृषि समन्यवक द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अग्रेषित किया जाएगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ आवेदन जिला कृषि अधिकारी को भेजेंगे. जिला कृषि अधिकारी द्वारा आवेदन स्वीकृत करने के पश्चात सॉफ्टवेयर में एक ओटीपी किसान को प्राप्त होगा. कृषक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जाएगी. बीज विक्रेता को अपनी OTP बताकर उनकी राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान प्राप्त कर सकेंगे

आगे भी पढ़े:

पेन कार्ड आधार से लिंक नही है तो घर बैठे लिंक कैसे करें !

घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे प्राप्त करें

मानव जीवन की 5 हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स

Real Life Of Girls (लड़कियों का वास्तविक जीवन)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top